कुल पृष्ठ दर्शन : 8

hindi-bhashaa

अकादमी ने मनाया रंगारंग काव्य उत्सव

नोएडा (उप्र)।

हिंदी साहित्य अकादमी के गाजियाबाद संभाग द्वारा गार्डन ग्रिल रेस्टोरेंट (नोएडा) में होली पर्व के उपलक्ष्य में संभाग अध्यक्षा मुस्कान शर्मा के नेतृत्व और अकादमी के अध्यक्ष संभाग के संरक्षक डॉ. अवधेश कुमार ‘भावुक’ की अध्यक्षता में सुंदर रंगारंग काव्य उत्सव मनाया गया।

इसमें टीम के सदस्यों द्वारा सुंदर काव्य प्रस्तुतियाँ दी गई। संभाग की टीम द्वारा सभी को हिंदी साहित्य अकादमी के लोगो का सुंदर पेन और डायरी भेंट की गई। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का सुंदर संचालन राजेश श्रीवास्तव तथा दूसरे सत्र का संचालन आईशा भारद्वाज ने किया।