मुम्बई (महाराष्ट्र)।
अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन द्वारा वार्षिक सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या का आयोजन १५ मार्च (शनिवार) को किया जाएगा। मुख्य अतिथि संतोष झा रहेंगे, जबकि अध्यक्षता डॉ. शीतला प्रसाद दुबे (कार्यवाहक अध्यक्ष-महाराष्ट्र साहित्य अकादमी ) करेंगे।
फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. प्रमोद कुमार कुश ‘तन्हा’ ने बताया कि मीरा रोड (पूर्व) स्थित विरूंगला केन्द्र सभागार (इंदिरा गांधी हॉस्पिटल परिसर) में यह आयोजन साहित्य, समाज आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। मंचासीन लब्धप्रतिष्ठित विभूतियों में सागर त्रिपाठी, हृदयेश मयंक, विजय राय, डॉ. महेंद्र प्रताप, कृपा शंकर मिश्रा एवं दीनदयाल मुरारका (विशिष्ट अतिथि) होंगे।
आपने बताया, कि इस अवसर पर अनुबन्ध साहित्य रत्न सम्मान से राकेश शर्मा, संतोष झा, आर. पी. रघुवंशी, नरोत्तम शर्मा, श्रीमती अर्चना जौहरी, श्रीमती शिल्पा सोनटके तथा अनिल कुमार ‘राही’
को सम्मानित किया जाएगा। इसी कड़ी में अनुबन्ध संगीत रत्न सम्मान से डॉ. शैलेश श्रीवास्तव,
अनुबन्ध सिनेमा रत्न सम्मान से
गुलशन मदान, अनुबन्ध समाज रत्न सम्मान से डॉ. हरिप्रसाद राय,
अनुबन्ध पत्रकार रत्न सम्मान से
राजेश त्रिपाठी-मंगत गर्ग सहित
अनुबन्ध विशेष निर्णायक सम्मान
से सतीश शुक्ला ‘रक़ीब’, डॉ. रौशनी किरण और देवदत्त देव को विभूषित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ काव्य पाठ के लिए एक विशेष पुरस्कार में अनुबन्ध नवॉंकुर गौरव सम्मान भी दिया जाएगा।