इंदौर (मप्र)।
मुम्बई निवासी साहित्यकार डॉ. पूजा अलापुरिया ‘हेमाक्ष’ का रविवार को इंदौर आगमन पर ‘देवपुत्र’ कार्यालय में भव्य अभिनन्दन किया गया। लोकप्रिय मंच ‘हिन्दीभाषा डॉट कॉम’ की सदस्य डॉ. अलापुरिया का यह स्वागत हाल ही में महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी मुम्बई) से विष्णुदास भावे (नाटक वर्ग में) पुरस्कार से स्वर्ण श्रेणी में पुरस्कृत-सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में मंच के संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ और लघुकथाकार विजय सिंह चौहान ने वरिष्ठ लेखिका शशि पुरवार के साथ किया। पूरे ‘हिन्दीभाषा डॉट कॉम’ परिवार ने इस उपलब्धि पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए आपको बधाई तथा शुभकामनाएं दी है, क्योंकि इससे मंच भी गौरवान्वित हुआ है।