कुल पृष्ठ दर्शन : 21

You are currently viewing अहिंसा के अग्रदूत

अहिंसा के अग्रदूत

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

विश्व कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए,
जीव-जन्तुओं व सभी प्राणियों को साथ में लेकर
वह चला जिन आदर्श पर,
अहिंसा का अग्रदूत बन सही राह दिखाने…।

जहाँ नफरत का कोई भी स्थान न हो,
हिंसा का यह दौर खत्म हो जाए
ज्ञान की वह दिव्य दिशा दिखाते,
अहिंसा का अग्रदूत बन सही राह दिखाने…।

भगवान महावीर का संदेश ‘जियो और जीने दो’ का था,
सभी प्राणियों की रक्षा करने वह त्याग की और चले
सत्य की खोज में राज-पाट छोड़ चले,
अहिंसा का अग्रदूत बन सही राह दिखाने…।

वैशाली के वह राजकुमार, वर्धमान से वर्तमान तक
धर्म, सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह क्षमा के हितैषी
अहिंसा को सबसे बड़ा धर्म बनाने वह आगे बढ़े,
अहिंसा का अग्रदूत बन सही राह दिखाने…।

उनके सिध्दांत जैन धर्म ही नहीं,
बल्कि विश्व कल्याण का परिचय देते थे।
वह जीवन की उपयोगिता समझते हैं तभी तो,
आए अहिंसा का अग्रदूत बन सही राह दिखाने…॥