कुल पृष्ठ दर्शन : 11

You are currently viewing लखनऊ में १३ अप्रैल को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

लखनऊ में १३ अप्रैल को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

लखनऊ (उप्र)।

गांधी प्रेक्षागृह, (लखनऊ) में १३ अप्रैल को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के ख्याति प्राप्त कवि कविताओं की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक कौशल किशोर (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, काव्य रसिक संस्थान) ने बताया कि

सम्मेलन साहित्य प्रेमियों के लिए एक अनूठा अवसर होगा, जहां वे विविध शैली और विषयों पर आधारित काव्य प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व पंजाब आदि राज्यों के कई नामचीन कवि भाग लेंगे। इसमें डॉ. रामकुमार रसिक, डॉ. मीना जैन और संगीता गौतम जयाश्री आदि हैं।