कुल पृष्ठ दर्शन : 13

You are currently viewing आए देने उपदेश

आए देने उपदेश

डॉ. संजीदा खानम ‘शाहीन’
जोधपुर (राजस्थान)
**************************************

भगवान महावीर स्वामी
आए देने उपदेश जहान हैं,
जन्म हुआ है आपका
सार्थक आप महान हैं।

ऐसे तपस्वी ज्ञानवर्धक
सत्य-अहिंसा के पुजारी,
हैं जैन धर्म के प्रवर्तक
आपकी साधना श्रेष्ठ है।

आप दया-प्रेम की भेंट है
आपका ज्ञान अपार है,
सबको अपनाया आपने
पाया शिरोमणि सम्मान है।

दया-भाव जीव जंतुओं
पर रखना यही सिखाया है।
तपस्या करके ईश्वर भक्ति,
में मोक्ष आपने पाया है॥