कुल पृष्ठ दर्शन : 13

You are currently viewing चंदा मामा क्यों…?

चंदा मामा क्यों…?

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

एक दिवस बिटिया ने पूछा-
अम्मा मुझको आज बताओ,
चंदा मामा क्यों कहते हैं ?
मुझको यह संबंध बताओ।

चंदा चाचा, चंदा ताऊ,
चंदा भाई क्यों नहीं कहते ?
क्यों चंदा को मामा कहते,
जो दूर गगन में रहते हैं ?

अम्मा बोली-बिटिया मेरी,
सुन तुझको मैं बतलाती हूँ
सागर*चाँद का गहरा रिश्ता,
मैं तुझको अब समझाती हूँ।

सागर बीच विराजें लक्ष्मी,
वे श्री विष्णु की पत्नी हैं
पालन हार पिता-माता हैं,
ध्यान सभी का रखती हैं।

इस नाते से भाई-बहन ये,
लक्ष्मी जी और चंदा हैं।
मामा कहते इसी लिए
वे नहीं चाचा और दद्दा हैं॥