कुल पृष्ठ दर्शन : 3

वार्षिकोत्सव में सम्मान, मंचन सहित २ पुस्तक विमोचित

दिल्ली।

सुर साहित्य परिषद् और हंसराज कॉलेज (दिल्ली विवि) के संयुक्त तत्वावधान में सुर साहित्य परिषद् का वार्षिकोत्सव हंसराज कॉलेज में मनाया गया। कार्यक्रम ३ सत्रों में किया गया, साथ ही २ पुस्तक भी विमोचित की गई।

परिषद् के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश प्रजापति ने बताया कि शुभारंभ वासुदेव राजन द्वारा गणेश स्तुति से किया गया। मुख्य अतिथि आदेश त्यागी (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, दिल्ली), कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा, परिषद् के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. संजय जैन, आकाशवाणी के कार्यक्रम निदेशक राम अवतार बैरवा व परिषद् के संरक्षक मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे। संरक्षक डॉ. जय सिंह आर्या व महासचिव डॉ. उर्वी ऊदल द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात डॉ. जैन की पुस्तक ‘मेरी रूबाइयाँ’ और ‘शायर एक गायक अनेक’ का विमोचन किया गया। परिषद् द्वारा प्रो. रमा को ‘सुर साहित्य भूषण’ सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मशहूर गायक श्री राजन ने डॉ. जैन की ग़ज़लों को गाकर खूब तालियाँ बटोरी। इसी क्रम में वात्सल्य परिवार के बच्चों ने लघु नाटिका का मंचन किया। इसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रसिद्ध साहित्यकार और समाजसेवी विनोद पाराशर, सविता चड्डा, प्रेम सागर प्रेम, प्रमिला भारती और कविता मल्होत्रा आदि को भी परिषद् द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन ज्ञानेन्द्र प्रयागी ने किया।