कुल पृष्ठ दर्शन : 15

नारायणा ग्रुप के छात्रों ने रचा इतिहास, देश में अव्वल

इंदौर (मप्र)। एक बार फिर नारायणा ग्रुप ने इतिहास रचा है। ग्रुप ने फिर अपना परचम पूरे देश में फहराकर नंबर वन का स्थान बरकरार रखा है। प्रतियोगी परीक्षाओं में ग्रुप के विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ फैकल्टी के मार्गदर्शन में बेहतरीन स्थान बनाते हुए आईआईटी जेई और एआईआर की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
ग्रुप विजय नगर, इंदौर के सेंटर डायरेक्टर मयूर लाहोटी ने बताया, कि आज का दिन शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास बन गया है। आज ग्रुप के विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता एवं गुरुओं का मान बढ़ाया है। श्री लाहोटी ने बताया कि आईआईटी जेई एवं एआईआर के परीक्षा परिणाम में ग्रुप के विद्यार्थियों ने जोरदार बाजी मारी और अपनी योग्यता का परचम फहराया है। इस पल को यादगार बनाने के लिए आज संस्थान में जश्न मनाते हुए केक काटा और ढोलक की थाप पर सबने खूब डांस भी किया।
(प्रायोजित)