कुल पृष्ठ दर्शन : 15

You are currently viewing पुस्तक प्रकाशन व सम्मान योजना में १ जून तक आवेदन अवसर

पुस्तक प्रकाशन व सम्मान योजना में १ जून तक आवेदन अवसर

यूएई।

वागीश अंतरराष्ट्रीय संस्था (यूएई) हिंदी के प्रोत्साहन और नवोदित रचनाकारों को अवसर देने हेतु सहायतार्थ पुस्तक प्रकाशन व सम्मान योजना के द्वितीय संस्करण हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित करती हैं। इस नि:शुल्क प्रक्रिया के अंतर्गत १ जून तक आवेदन एवं ३० जून २०२५ तक पांडुलिपि मेल से ही भेजना अनिवार्य है।

संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आरती ‘लोकेश’ के अनुसार पहली हिंदी पुस्तक का प्रकाशन जिनका सपना हो, वे आवेदन कर सकते हैं। गुणवत्ता अनुरूप विजेताओं का चयन करके सम्मान-पत्र के साथ पुस्तक की निश्चित प्रतियाँ भेंट की जाएँगी। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। किसी भी श्रेणी में भारतीय निवासी को तथा पहली पुस्तक हेतु आवेदक को वरीयता दी जाएगी। वागीश श्री शिवशंकर गुप्ता सम्मान (लघुकथा विधा की पुस्तक के लिए), वागीशा सुश्री शांति देवी सम्मान (उपन्यास), वागीश श्री राम अवतार गोयल सम्मान (कथा साहित्य), वागीशा सुश्री बिमलेश गोयल सम्मान (पद्य) एवं वागीश श्री महेंद्र कुमार गुप्ता सम्मान (संस्मरण अथवा यात्रा वृत्तांत) के आवेदन लिंक (https: //forms.gle/1i91KYPyAwwNxxqP8) से भरना अनिवार्य है, साथ ही पांडुलिपि मात्र ई-मेल (vagishsanstha@gmail.com) पर भेजनी है।