दिल्ली।
अन्तरराष्ट्रीय सकारात्मक साहित्य मंच की अप्रैल माह की काव्य गोष्ठी अध्यक्ष डॉ. कीर्ति काले के द्वारका स्थित निवास पर हुई। इस बार की गोष्ठी राष्ट्रीय विचारधारा के कवि माखनलाल चतुर्वेदी को समर्पित रही। उपस्थित रचनाकारों ने देशप्रेम पर आधारित उत्साहवर्धक श्रेष्ठ कविताओं का पाठ किया।
डॉ. काले के अनुसार पहलगाम में आतंकी हमले के कारण गोष्ठी का मूल विषय देशभक्ति रहा। पहले माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके पुष्पांजलि और तदुपरान्त कश्मीर में मारे गए निर्दोष भारतीयों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पश्चात डॉ. वर्षा सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. काले ने मंच के उद्देश्यों एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत किया। पाठ के क्रम में डॉ. काले, श्री कल्याणे, देवेन्द्र माँझी, श्री मिश्र, अनिल उपाध्याय, डॉ. रंजना अग्रवाल व श्रीमती अनीता श्रीवास्तव आदि ने रचनाएँ पढ़ीं। सचिव संजीव कुमार, डॉ. सिंह व परामर्शदाता प्रेमबिहारी मिश्र का व्यवस्था में विशेष सहयोग रहा।
सफल संचालन उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कल्याणे ने किया। आभार ज्ञापन श्रीकान्त काले ने किया।