कुल पृष्ठ दर्शन : 29

You are currently viewing सबक सिखाना जरूरी

सबक सिखाना जरूरी

गोपाल मोहन मिश्र
दरभंगा (बिहार)
*****************************************

पहलगाम का बदला है नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’,
आतंकी ठिकाने ध्वस्त, सीमा के आगे दूर-दूर
अभी तो यह प्रारंभ है, और भी होगी आगे तबाही,
जिनके सुहाग उजड़े, उसका प्रतिशोध है भरपूर।

जैसे को तैसा की मार, नापाक के लिए जरूरी थी,
आतंकी ठिकानों को अब, नष्ट करना मजबूरी थी
तुम छिप-छिप कर वार करने के आदी हो गए थे,
हमको चुन-चुन कर नष्ट करना तेरी ‘मगरूरी’ थी।

यह हमला तो भारत की आत्मा पर चोट थी,
आतंकिस्तान तेरी तो नीयत में हमेशा खोट थी।
पाकिस्तान तुझे सबक सिखाना हो गया था जरूरी,
सदा किया विश्वासघात, ले के आतंक की ओट थी॥

परिचय–गोपाल मोहन मिश्र की जन्म तारीख २८ जुलाई १९५५ व जन्म स्थान मुजफ्फरपुर (बिहार)है। वर्तमान में आप लहेरिया सराय (दरभंगा,बिहार)में निवासरत हैं,जबकि स्थाई पता-ग्राम सोती सलेमपुर(जिला समस्तीपुर-बिहार)है। हिंदी,मैथिली तथा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान रखने वाले बिहारवासी श्री मिश्र की पूर्ण शिक्षा स्नातकोत्तर है। कार्यक्षेत्र में सेवानिवृत्त(बैंक प्रबंधक)हैं। आपकी लेखन विधा-कहानी, लघुकथा,लेख एवं कविता है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। ब्लॉग पर भी भावनाएँ व्यक्त करने वाले श्री मिश्र की लेखनी का उद्देश्य-साहित्य सेवा है। इनके लिए पसंदीदा हिन्दी लेखक- फणीश्वरनाथ ‘रेणु’,रामधारी सिंह ‘दिनकर’, गोपाल दास ‘नीरज’, हरिवंश राय बच्चन एवं प्रेरणापुंज-फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ हैं। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-“भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शानदार नेतृत्व में बहुमुखी विकास और दुनियाभर में पहचान बना रहा है I हिंदी,हिंदू,हिंदुस्तान की प्रबल धारा बह रही हैI”