हैदराबाद (तेलंगाना)।
हिन्दी प्रचार सभा (हैदराबाद) का ९०वां वार्षिकोत्सव १० जून को मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा मंचासीन रहेंगे।
सभा के प्रधान मंत्री एस. गैबुवली और अध्यक्ष प्रो. चंद्रदेव ने बताया कि महानगर के लेखकों, साहित्यकारों, कवियों और हिंदी भाषी प्रेमियों से वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होने का आहवान किया गया है। कार्यक्रम प्रातः १० बजे नामपल्ली स्थित सभागृह में किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में परिवहन एवं बी. सी कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर, विधायी मामलों के मंत्री डी श्रीधर बाबू, अतिथि के रूप में केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय (नई दिल्ली) के निदेशक प्रो. सुनील बाबूराव कुलकर्णी उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर विशेष कार्यकर्ता महानुभावों को ‘विशिष्ट हिन्दी सेवी पुरस्कार’ व विविध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, पदक आदि दिए जाएंगे।