पटना (बिहार)।
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में डॉ. शंकर प्रसाद के ग़ज़ल संग्रह ‘नीले आकाश का सरगम’ का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने किया। समारोह की अध्यक्षता बिहार साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने की।
आयोजन में श्री यादव ने कहा कि शंकर प्रसाद व्यक्तित्व के धनी साहित्यकार हैं। कला, संगीत और साहित्य के साथ शिक्षा जगत की भी सेवा के लिए उनकी ग़ज़लें पाठकों से जुड़ती हैं। विधान परिषद के सदस्य डॉ. नवल किशोर यादव, सम्मेलन से सुनील कुमार दुबे, अर्ची आनन्द और भास्कर त्रिपाठी सहित अन्य रचनाकार भी मौजूद रहे।