ममता साहू
कांकेर (छत्तीसगढ़)
*************************************
बेचैनी क्यों है इतनी,
जब हर समस्या का हल है।
आज परेशान हो जितना,
उतनी ही खुशियाँ कल है।
सुख-दुःख है आना-जाना,
यही सत्य अटल है।
चिंताओं में गुम ना होना,
मन आवारा बादल है।
लुत्फ़ उठाओ जीवन का हर पल,
यही संपत्ति अचल है॥