हसपुरा (बिहार)।
हसपुरा प्रखंड के मुस्लिमाबाद में हजरत सैयदना स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में देश के प्रसिद्ध कवि-लेखक नाशाद औरंगाबादी की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया। अध्यक्षता लेखक नेसार अहमद सिद्दीकी ने की।
कार्यक्रम के पहले सत्र में गद्य चर्चा हुई। इस सत्र में साहित्यकार शंभू शरण ‘सत्यार्थी और नेसार अहमद सिद्दीकी ने नाशाद औरंगाबादी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साहित्यिक योगदान और जीवन यात्रा पर विस्तार से चर्चा की। सिद्दीकी ने उन्हें हिंदी-उर्दू दोनों भाषाओं का बेहतरीन शायर बताया।
दूसरे सत्र में काव्य पाठ हुआ। अध्यक्षता शंभु शरण सत्यार्थी ने की। आमिर हुसैन ने तरन्नुम में ग़ज़ल सुनाई, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। गुलफ़राज अहमद ‘राज़’ ने समाज, राजनीति और देशभक्ति से जुड़े शेर सुनाए। असलम ‘प्यासा’ सहित और ‘जख्मी’ औरंगाबादी ने भी खूब वाहवाही लूटी। संचालन
डॉ. मुमताज ‘दानिश’ ने किया।