कुल पृष्ठ दर्शन : 5

You are currently viewing कुलपति द्वारा संग्रह ‘कविता वाटिका’ विमोचित

कुलपति द्वारा संग्रह ‘कविता वाटिका’ विमोचित

पलवल (हरियाणा)।

दूधौला स्थित विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के कुलगीत लेखक, साहित्यकार व शिक्षाविद डॉ. राजेश कुमार मंगला ‘पार्थ’ के कई संग्रह प्रकाशित होने के बाद अब दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी में काव्य संग्रह ‘कविता वाटिका’ का विमोचन हुआ। यह कुलपति एवं पूर्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार रहे डॉ. अमित आर्य ने किया। डॉ. मंगला ने उन्हें श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और अपनी पुस्तकें भी भेंट की। कुलपति ने डॉ. मंगला को शानदार लेखन के लिए बधाई दी।