कुल पृष्ठ दर्शन : 7

You are currently viewing हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की दोस्त-अमित शाह

हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की दोस्त-अमित शाह

नई दिल्ली।

हिंदी किसी भी भारतीय भाषा की विरोधी नहीं है, बल्कि सभी भारतीय भाषाओं की मित्र है। किसी भी विदेशी भाषा का विरोध नहीं होना चाहिए, लेकिन हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व भी करना चाहिए।

गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार के राजभाषा विभाग की स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मातृभाषा में सोचने, बोलने के साथ-साथ अभिव्यक्त करने की भावना को प्रोत्साहित करना चाहिए। आपने सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे स्थानीय भाषाओं में चिकित्सा और अभियांत्रिकी जैसी उच्च शिक्षा प्रदान करने की पहल करें। केंद्र सरकार इस दिशा में हरसंभव सहयोग देगी। गृह मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रशासनिक कार्यों में भारतीय भाषाओं का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के बीच प्रतिस्पर्धा को लेकर अमित शाह ने कहा कि भाषाएं मिलकर देश के सांस्कृतिक आत्मगौरव को ऊँचाई तक ले जा सकती हैं।