भोपाल (मप्र)।
अखिल भारतीय शांति-गया स्मृति साहित्य, कला एवं खेल सम्वर्द्धन मंच ने पंचम शांति-गया स्मृति अलंकरण के अंतर्गत निम्न कृति सम्मान हेतु कहानी, कविता व व्यंग्य विधाओं में जनवरी २०२२ के बाद प्रकाशित पुस्तकें आमंत्रित की हैं। यह ३० जून तक २ प्रतियों में आमंत्रित हैं।
मंच के संयोजक अरुण अर्णव खरे (९८९३००७७४४) एवं प्रसार सचिव शोएब सिद्दीकी ने बताया कि शांति-गया शिखर सम्मान हेतु साहित्यकारों से परिचय तथा ३ विधाओं की प्रतिनिधि पुस्तक आमंत्रित की जाती हैं। प्रत्येक विधा तथा शिखर सम्मान हेतु चयनित साहित्यकारों को भोपाल में सम्मान समारोह में शाल, श्रीफल, सम्मान-पत्र व ११ हजार ₹ सम्मान निधि से सम्मानित किया जाएगा। समारोह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में संभावित है।
इसी तरह अनूप श्रीवास्तव स्मृति व्यंग्य शिरोमणि सम्मान जनवरी २०२२ के पश्चात प्रकाशित व्यंग्य विधा की कृति के लिए, नैली राजेश सिंह स्मृति कथा शिरोमणि सम्मान जनवरी २०२२ के पश्चात प्रकाशित कहानी विधा की कृति के लिए एवं नैली राजेश सिंह स्मृति कविता शिरोमणि सम्मान जनवरी २०२२ के पश्चात प्रकाशित कविता विधा की कृति के लिए देय होगा। कृति की २-२ प्रतियाँ डाक द्वारा निर्देशित पते (अरुण अर्णव खरे डी-१/३५, दानिश नगर होशंगाबाद रोड, भोपाल (मप्र)-४६२०२६) पर भेजनी होंगी।