हसपुरा (बिहार)।
अखिल हिन्द फारवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) की बिहार राज्य इकाई ने पार्टी का स्थापना दिवस समारोह हसपुरा शहर के मेहंदिया रोड स्थित निजी हॉल में मनाया। शुरूआत ‘नेताजी’ सुभाषचंद्र बोस और अमर शहीद बालमुकुंद राही के चित्र पर माल्यार्पण-पुष्पांजलि से हुई। समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.एस. निराला द्वारा लिखित पुस्तक ‘पूंजीवाद की विकास यात्रा, युद्ध और क्रांति’ का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष राम गोविंद सिंह, प्रांतीय सचिव सुरेश विश्वकर्मा, शाहजादे आदि मौजूद रहे। समारोह का उद्घाटन भाषण राष्ट्रीय महासचिव बाल गोविन्द सिंह ने दिया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश वर्मा, चन्द्रदीप राम, रामरूप राजवंशी और अभय कुशवाहा ने भी विचार व्यक्त किए।