कुल पृष्ठ दर्शन : 6

You are currently viewing डॉ. मनोरमा गुप्ता ‘बांसुरी’ और डॉ. रामप्रवेश पंडित सम्मानित
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

डॉ. मनोरमा गुप्ता ‘बांसुरी’ और डॉ. रामप्रवेश पंडित सम्मानित

जबलपुर (मप्र)।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा निरंतर हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रहे कवियों-कवयित्रियों व हिंदी प्रेमियों को सम्मानित कर रही है। इसी क्रम में २ रचनाकारों को सम्मानित किया गया।

सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रभाषा अभियान को गतिशील बनाए रखना है। इसी तारतम्य में सशक्त हस्ताक्षर संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव के सहयोग से डाॅ. मनोरमा गुप्ता ‘बांसुरी’ को ‘हिंदी रत्न’ सम्मान दिया गया। आप सतत हिंदी प्रचार में सलंग्न है। इसी कड़ी में डॉ. रामप्रवेश पंडित (झारखण्ड) को भी ‘हिंदी रत्न’ सम्मान दिया गया है। झारखण्ड के स्थापित गीतकार डॉ. पंडित का राष्ट्रभाषा के प्रति समर्पण भाव अवर्णनीय है।