दमन।
साहित्य को समर्पित मंजू गुप्ता ‘लता’ के नवगीत संग्रह ‘मेरे गीत तुम्हारे लिए’ का विमोचन अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समिति के अधिवेशन (दमन) में साहित्यिक दिग्गजों की उपस्थिति में हुआ। मंच पर वैश्विक अध्यक्ष पंडित सुरेश नीरव, सागर त्रिपाठी, प्रदीप भट्ट, गीतकार ज्ञानचंद मर्मज्ञ व विनय कुमार ने यह विमोचन किया। देश के हर क्षेत्र से प्रख्यात कवियों की उपस्थिति ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।