कुल पृष्ठ दर्शन : 2

You are currently viewing भागवताचार्य ने किया ‘दृष्टि’ की पुस्तकों का विमोचन
Oplus_16908288

भागवताचार्य ने किया ‘दृष्टि’ की पुस्तकों का विमोचन

धार (मप्र)।

मनावर नगर में वृंदावन के भागवताचार्य पंडित महेश कृष्ण उपाध्याय (प्रसिद्ध कथावाचक) के हाथों से लेखक संजय वर्मा ‘दृष्टि रचित ‘बेटियों का आँगन’ एवं ‘बागेश्वर धाम’ पुस्तक का विधिवत विमोचन घर पर परिवार एवं इष्ट मित्रों की उपस्थिति में हुआ। भागवताचार्य ने काव्य संग्रह को खोला तो आवरण पृष्ठ वाली बच्ची जगह-जगह पर मोहक रूपों में दिखी, जिससे वे अभिभूत होते चले गए।
उन्होंने कहा कि संजय वर्मा ‘दॄष्टि’ के काव्य संग्रह ‘बेटियों का आँगन’ में भाव पक्ष एक मजबूत पक्ष है। पुस्तक में विभिन्न विषयों को समेटे हुए श्री वर्मा ने ६५ रचना के जरिए जीवन के यथार्थ को काफी गहराई से तलाश कर तराशा है। आपने कहा, कि कवि की सर्जन सामर्थ्य की परिपक्वता रचनाओं में स्पष्ट झलकती है।
आपने दूसरे काव्य संग्रह ‘बागेश्वर धाम’ पर कहा कि शब्दों से धर्म की भावों की धारा ‘बागेश्वर धाम’ संग्रह में रचनाओं का समावेश कर लेखक ने इसे साहित्य जगत को दिए जाने वाली सनातन परंपरा का विलक्षण सम्मान का प्रतीक है। दोनों संग्रह के विमोचन पर साहित्य जगत से आपको बधाई दी गई है।

उल्लेखनीय कि ‘दृष्टि’ की रचना देश विदेश की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती है एवं अब तक ७५० सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।