कुल पृष्ठ दर्शन :

hindi-bhashaa

‘मिधानि’ में हिंदी भाषा प्रशिक्षण की कक्षाएं आरंभ

हैदराबाद (तेलंगाना)।

भारत सरकार के रक्षा उपक्रम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानि) में उद्यम के कर्मचारियों हेतु हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत सत्र जुलाई-नवंबर २०२५ के हिंदी भाषा प्रशिक्षण की प्रबोध तथा पारंगत पाठ्यक्रम की कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन उद्यम के अपर महाप्रबंधक एम.पी. रमेश ने किया।
यह कार्यक्रम राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में उद्यम के मानव संसाधन विभागाध्यक्ष हरिकृष्ण वी. (अपर महाप्रबंधक) के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। उद्घाटन करते हुए अपर महाप्रबंधक एम. पी. रमेश ने कहा कि हिंदी भाषा प्रशिक्षण सभी योग्य कर्मचारियों के लिए अनिवार्य होता है। पाठ्यक्रम के लिए नामित कर्मचारी हिंदी सीखकर अपने कामकाज में उसे लागू करें। डॉ. एस. रविचंद्र राव (सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग) ने पाठ्यक्रम के महत्व को समझाते हुए मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हिंदी भारत की राजभाषा है। इसमें काम करना केंद्र सरकार के प्रत्येक कर्मचारी का दायित्व है।
राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी को लोकतांत्रिक रूप से लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग ने सदैव प्रेरणा और प्रोत्साहन से ही हिंदी का प्रचार-प्रसार किया है।
उद्यम के प्रबंधक (हिंदी अनुभाग) डॉ. बी. बालाजी ने पाठ्यक्रम की उपयोगिता पर कहा कि परीक्षा में ५५ फीसदी से अधिक अंक अर्जित करने वाले परीक्षार्थी को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
कार्यक्रम में हिंदी विभाग की कनिष्ठ कार्यपालक डी.वी. रत्ना कुमारी, कनिष्ठ हिंदी अनुवादक विकास कुमार आज़ाद और डाक अनुभाग के कर्मी जयपाल का सक्रिय सहयोग रहा।