कुल पृष्ठ दर्शन : 26

You are currently viewing केरल के कालड़ी में ‘ज्ञान सभा’

केरल के कालड़ी में ‘ज्ञान सभा’

नई दिल्ली।

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा शिक्षा पर केंद्रित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का ४ दिवसीय कार्यक्रम केरल के कालड़ी में आयोजित किया जाएगा। इस ‘ज्ञान सभा’ में २५ से २८ जुलाई तक भाषा, शिक्षा आदि विषयों पर चिंतन और व्याख्यान होगा।
न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी और अध्यक्ष डॉ. पंकज मित्तल ने बताया कि आयोजन में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम, विवि अनुदान आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. दीपक श्रीवास्तव और महर्षि महेश योगी आदि संस्थानों के निदेशक आदि भी उपस्थित रहेंगे, साथ ही शिक्षा मंत्रियों तथा सचिवों की भी विशेष उपस्थिति रहेगी। राष्ट्रीय सम्मेलन ‘ज्ञान सभा’ (२८ जुलाई) को विषय ‘विकसित भारत हेतु शिक्षा’ सहित महत्वपूर्ण दिवसों के आयोजन की कड़ी में न्यास द्वारा प्रमुखता से हर वर्ष मनाए जाने वाले ‘हिन्दी दिवस’ व ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ (२१ फरवरी) को देशव्यापी स्तर पर मनाने की कार्ययोजना की समीक्षा होगी।
सम्मेलन में देशभर की प्रमुख शैक्षिक संस्थाओं द्वारा विशेषकर- भारतीय भाषाएँ, भारतीय गणित, कौशल विकास आदि विषयों में किए जा रहे प्रयोगों का प्रस्तुतिकरण भी होगा।

(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुम्बई)