नई दिल्ली।
शिक्षाविद डॉ. राकेश मिश्र की सद्यः प्रकाशित पुस्तक ‘समिधा’ का लोकार्पण १७ जुलाई को दिल्ली में संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में हुआ। लोकार्पण मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने किया। अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने की।
इस मौके पर विभिन्न क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि डॉ. मिश्र १० वर्ष तक सांसद स्व. आपटे के सहायक रहे। विशिष्ट अतिथि श्रीमती निर्मला बलवंत आप्टे ने डिजिटल माध्यम से आशीष देकर डॉ. मिश्र एवं प्रो. आप्टे की निकटता की चर्चा की। श्री होसबाले ने कहा कि पुस्तक में संकलित सभी ५० आलेख अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की प्रमुख बातों को बेहद ही रोचक तरीके से दर्शाया गया है। भूपेन्द्र यादव ने डॉ. मिश्र को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप्टे जी हमारे लिए बहुत आदर्श एवं श्रेष्ठ व्यक्ति थे। वह अपने समय के बहुत ही पाबंद व्यक्ति थे। राकेश जी ने पुस्तक में पर्यावरण को लेकर भी चर्चा की है और आज के दौर में पर्यावरण अपने-आपमें बहुत बड़ी चुनौती है। लेखक डॉ. मिश्र ने कहा कि इस पुस्तक में राष्ट्रवादी विचारधारा के चिंतकों के व्यक्तित्व और कृतित्व को संकलित किया गया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं बाबा साहब के योगदान को याद किया गया है।