कुल पृष्ठ दर्शन : 2

२४ जुलाई को लोकार्पण संग विमर्श

भोपाल (मप्र)।

तुलसी साहित्य अकादमी की सृजन श्रंखला-४७ के अंतर्गत पुस्तकों का लोकार्पण विमर्श कार्यक्रम २४ जुलाई की शाम ४ बजे दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय (शिवाजी नगर, भोपाल) में होगा। ‘फूल हारे हैं वन उपवन’, ‘हिंदी सिनेगा का स्वर्णयुग’ ऐसे सुधर पाए जे कक्का’ पुस्तक के लोकार्पण की अध्यक्षता
डॉ. मोहन तिवारी आनंद करेंगे
(अध्यक्ष-अकादमी) करेंगे। मुख्य अतिथि रघुनंदन शर्मा और विशिष्ट अतिथि राजीव वर्मा रहेंगे। सभी सुधिजन कार्यकम में सहभागिता हेतु आमंत्रित हैं।