कुल पृष्ठ दर्शन : 2

सुमन स्मृति साहित्य सम्मान समारोह १४ अगस्त को

चिड़ावा (राजस्थान)।

सुप्रसिद्ध साहित्यकार स्व. श्री बनवारीलाल मिश्र ‘सुमन’ की २७वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सुमन स्मृति साहित्य सम्मान समारोह आगामी १४ अगस्त को किया जाएगा। यह राजकीय श्री जमानदास अडूकिया सीनियर सेकंडरी स्कूल (चिड़ावा परिसर) में होगा। समारोह में अंचल के ख्यातनाम साहित्यकारों को श्री बनवारीलाल मिश्र सुमन साहित्य स्मृति सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।