कुल पृष्ठ दर्शन : 8

हिंदी के बढ़ावे हेतु क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं कराई पूर्व रेलवे ने

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)।

हिंदी भाषा के विविध आयामों को प्रोत्साहित करने हेतु पूर्व रेलवे के राजभाषा विभाग की ओर से क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें हिंदी निबंध लेखन, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन तथा हिन्दी वाक् प्रतियो. हुई।

आयोजन में मुख्यालय सहित ४ मंडलों (सियालदह, हावड़ा, आसनसोल एवं मालदा) तथा ३ कारखानों के कर्मचारियों ने भाग लिया। हिंदी निबंध लेखन, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में करीब १०० प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस क्रम में हिन्दी वाक् प्रतियोगिता पूर्व रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक के नवीन सभाकक्ष में हुई। निर्णायक उप महाप्रबंधक (राजभाषा) मनीष और वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त रहे। उप महाप्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अपने कार्यालयीन काम-काज में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आयोजन न केवल हिंदी के आधिकारिक प्रयोग को बढ़ावा देने का माध्यम बना, बल्कि कर्मचारियों को अपनी भाषा-शैली, विचार अभिव्यक्ति और प्रस्तुति क्षमता को विकसित करने का मंच भी दिया। डॉ. दत्त के धन्यवाद ज्ञापन से इसका समापन किया गया।