कवि गोष्ठी…
प्रयागराज (उप्र)।
‘महिला श्री साहित्य साधना सम्मान’ का पाँचवा साहित्यिक अलंकरण समारोह २५ जुलाई की अपराह्न सारस्वत सभागार (लूकरगंज) में हुआ। अध्यक्षता शाइर अनवार अब्बास ने की। मुख्य अतिथि कल्पना वर्मा, प्रो. रवि मिश्र और डॉ. आदित्य नारायण सिंह रहे। संस्था द्वारा इस वर्ष यह सम्मान प्रयागराज की वरिष्ठ कवियत्री विजय लक्ष्मी ‘विभा’ को दिया गया।
यह सम्मान सम्पादक व कवि- लेखक उमेश श्रीवास्तव की पत्नी साधना श्रीवास्तव के नाम से ५ हजार ₹, सम्मान-पत्र, पदक तथा अंगवस्त्रम् के रुप में अतिथियों द्वारा ‘विभा’ को दिया गया। इसके पूर्व रचना सक्सेना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी हुई। इसमें अनवार अब्बास, रवि मिश्र, पं. राकेश मालवीय, डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय, शम्भूनाथ श्रीवास्तव, रामलखन चौरसिया, संजय सक्सेना, सरिता मिश्र व चित्रांशी आदि ने पाठ किया।
संचालन डॉ. प्रदीप चित्रांशी ने किया।