कुल पृष्ठ दर्शन : 17

रिश्ता दोस्ती का

दीप्ति खरे
मंडला (मध्यप्रदेश)
*************************************

मित्रता-ज़िंदगी…

सबसे निश्छल सबसे न्यारा,
दोस्ती का रिश्ता प्यारा।

रिमझिम फुहार-सा,
बागों में बयार-सा।

तपती धूप में छाँव-सा,
ठंड में गुनगुनी धूप-सा।

जीवन के मधुर गीत-सा,
साज में संगीत-सा।

सुबह की नई आस-सा,
नींद में मीठे ख़्वाब-सा।

अंधेरी रात में जलते दीप-सा,
बारिश की पहली फुहार-सा।

भाव भरी कविताओं-सा,
दिल के सुकून-सा॥