दिल्ली।
साहित्यकारों के हित में और निवेदन पर दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन ने ‘साहित्यकार सम्मान योजना २०२५’ के लिए समय बढ़ा दिया है। कुछ परिवर्तन के बाद अब आवेदन करने की अंतिम तारीख १२ अगस्त तक बढ़ा दी है।
संगठन मंत्री आचार्य अनमोल
(९९६८०१४५६८) और उपाध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा ‘मधुप’ के अनुसार इच्छुक कवियों एवं साहित्यकारों से सम्मान हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं। प्रपत्र में १२ सम्मानों (साहित्य रत्न सम्मान, साहित्य विभूषण सम्मान और साहित्य श्री सम्मान आदि) की घोषणा अनुरूप आयु और विधा अनुसार आवेदन कर सकते हैं। पूरी सामग्री लिफाफे में रखकर सम्मेलन के कार्यालय (दिल्ली) में भेज सकते हैं।