विश्वनाथ (असम)।
गुप्तकाशी विश्वनाथ जिले (असम) के विश्वनाथ चारिआलि के हिंदी साहित्यकारों की विशेष पहल से पत्रिका ‘पूर्वोत्तर शब्द पथ’ प्रकाशन का निर्णय लिया गया है। इस हेतु हर हिंदी-साहित्य प्रेमी से मौलिक रचना (कविता, कहानी, लोककथा आदि) आमंत्रित है। सम्पादक संतोष कुमार महतो (९३६५०९६५ ०८) और प्रधान सम्पादक सैयदा आनोवारा खातुन ने बताया कि प्रवेशांक हेतु स्वयं के चित्र सहित रचनाएँ २५ अगस्त तक ई-मेल (purvottarshabdpath@gm ail.com) करनी है।
