सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************
१५ अगस्त विशेष….
सदाचार सहयोग, संयम सब साथ ले,
समता सद्भावना, को सार्थक बनाइए।
आन बान ज्ञान शान, देश की महान जान,
गौरव की गाथा आप, ऐसी मधुर गाइए।
सुधरे प्रत्येक व्यक्ति, राष्ट्र सुधर जाएगा,
शुद्ध सरल संकल्प, मन में जगाइए।
गीत गगन के बीच, गरिमा के स्वर गूँजे,
गौरव का कोई काम, करके दिखाइए।
लहर-लहर रंग, तीन तिरंगे के लहराए,
देश के महान वीर, सैनिकों को ध्याइए॥