कुल पृष्ठ दर्शन : 11

‘इंक निःशुल्क प्रकाशन योजना २०२५’ में १०० को मौका

प्रयागराज (उप्र)।

इंक पब्लिकेशन की ‘इंक निःशुल्क प्रकाशन योजना २०२५’ में, इस बार लघुकथा, कहानी, उपन्यास, मिथक, शोध, आलेख, व्यंग्य, कविता, ग़ज़ल, तथा मुक्तक इत्यादि विधाओं की अधिकतम १०० रचनाकारों की पुस्तकों को निःशुल्क प्रकाशित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें पाण्डुलिपि भेजने की अंतिम तारीख ३० अगस्त है।
प्रबंध निदेशक दिनेश कुशवाहा
(९४५५४००९७३) के अनुसार इसमें लेखक को किसी प्रकार की सहयोग राशि देने की आवश्यकता नहीं है। पुस्तक प्रकाशन से जुड़ा सारा खर्च पब्लिकेशन स्वयं वहन करेगा। पाण्डुलिपि साफ एवं पारम्परिक ढंग से टाइप होनी चाहिए, साथ में रचनाकार का स्थाई पता, परिचय, २ चित्र और मोबाइल संख्या आवश्यक है। शर्त ये है कि सभी रचनाएँ मौलिक अथवा स्वरचित होनी चाहिए और यह हस्ताक्षर के साथ देना है। चयन के पश्चात् चयन समिति का निर्णय १५-३० अक्टूबर के मध्य प्रकाशित किया जाएगा और चयनित पुस्तकों के प्रकाशन की सम्भावित अवधि १-३० जनवरी २०२६ निर्धारित है।