भोपाल (मप्र)।
दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में रविवार को पुस्तक ‘३६५ डिग्री’ का विमोचन किया गया। इसके लेखक संजय अग्रवाल विचारक और भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं। यह कृति लेखकीय दृष्टिकोण से न केवल दैनिक जीवन के अनुभवों को समेटती है, बल्कि पाठकों को आत्मनिरीक्षण व प्रेरणा की दिशा में भी अग्रसर करती है। सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक एस.सी. त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि आईएएस ओपी श्रीवास्तव ने यह विमोचन किया।