कुल पृष्ठ दर्शन : 7

२३ को नाटक ‘पोरस’ का मंचन

इंदौर (मप्र)।

शहर में नाटक ‘पोरस’ का मंचन २३ अगस्त को होगा। नटराज थिएटर ग्रुप एंड फ़िल्म प्रोडक्शन के निष्ठा मौर्य लिखित इस नाटक में २६ कलाकार प्रस्तुति देंगे। नाटक शाम साढ़े ७ बजे से अभिनव कला समाज (गांधी हाल) में खेला जाएगा, जिसमें प्रवेश-पत्र द्वारा ही प्रवेश मिलेगा। पात्र पोरस के लिए अक्षय मिश्रा, अलेक्जेंडर हेतु अर्पित भारद्वाज व चाणक्य के लिए डॉ. जितेन्द्र सिंह तोमर अभिनय करेंगे।