कुल पृष्ठ दर्शन : 3

यात्रा पर आधारित पुस्तक लोकार्पित

इंदौर (मप्र)।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को इंदौर में पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल द्वारा संकलित पुस्तक का कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के साथ लोकार्पण किया। सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर आधारित इस पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में सज्जन सिंह वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, राधेश्याम पटेल और चेतन पटेल भी उपस्थित रहे। पुस्तक लेखन में अनिल त्रिवेदी, मदन परमालिया, जगदीश जोशी और प्रीतीश जाजू का काफी सहयोग रहा। इस मौके पर श्री सिंह की धर्मपत्नी अमृता सिंह भी मौजूद थीं।