मुम्बई (महाराष्ट्र)।
शनिवार २३ अगस्त को १/२५, न्यू पुष्प विहार कोलाबा (मुम्बई) में वरिष्ठ ग़ज़लकार और साहित्यकार डॉ सागर त्रिपाठी के निवास पर
दोपहर ३ बजे ग़ज़ल संध्या आयोजित है। निवेदिका डॉ. नीलिमा पाण्डेय (नीलांबरी फाउंडेशन, मुम्बई-अध्यक्षा) ने बताया कि वरिष्ठ शायरों की उपस्थिति में डॉ. विनोद प्रकाश गुप्त ‘शलभ’ के मुख्य आतिथ्य एवं कमलेश श्रीवास्तव के विशेष आतिथ्य में यह होगी। मुम्बई के सभी मित्रों को स्नेहिल आमंत्रण है।