सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************
नफ़रत मत फैलाइए, रखिए नेक विचार।
रहें चैन से सब यहाँ, हम हैं इक परिवार॥
यह धरती है आपकी,गगन आपका मान।
लहराता ध्वज आपका, यह है सबकी जान॥
कई त्याग बलिदान से, देश हुआ आज़ाद।
सोने की चिड़िया कभी, आज कर रहें याद॥
नेक काम में सब लगो, करो देश का नाम।
प्रगति हमारे देश की, देगी सब आराम॥
विश्व गुरु कहलायगा, भारत देश महान।
युवा हमारे देश के, भारत की पहचान॥