कुल पृष्ठ दर्शन : 6

अमेरिका में हिंदी नाटिका ‘विजयी विश्व तिरंगा’ प्रस्तुत

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

सीनियर सेंटर डल्लस में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में नाटिका ‘विजयी विश्व तिरंगा’ की भव्य प्रस्तुति हुई।
इसका लेखन और निर्देशन डॉ. हरीश नवल (मुम्बई) ने किया। आयोजन में अन्य विधाओं के सुंदर कार्यक्रम भी पेश किए गए।

आयोजन की सफलता हेतु संयोजक दीपिका कोठारी और शरद लोटिया को डॉ. नवल ने बधाई दी है। आपके अनुसार आयोजन में लग रहा था मानो हम भारत के किसी नगर में हैं। इसे रेडियो नाटक की शैली में सम्वादों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जो सफल प्रयोग रहा। भाग लेने वाले सभी कलाकार वरिष्ठ नागरिक-अरुण अग्रवाल, सविता अग्रवाल, आभा सिंघवी, दिनेश वर्मा, स्नेह सुधा नवल और हरीश नवल रहे। ज्ञात हो कि डॉ. नवल लिखित और निर्देशित अमरीका के इस सेंटर में यह इनकी पांचवीं नाटिका थी।