कुल पृष्ठ दर्शन : 10

कवि डॉ. देवीदास क. बामणे बने प्रेरणा सभा के संयोजक

जबलपुर (मप्र)।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के लिए प्रचार, प्रसार व राष्ट्रभाषा अभियान को गति देने हेतु कवि डॉ. देवीदास क. बामणे ‘संघर्ष’ सभा के संयोजक बने हैं। सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि सभा के कार्यों से प्रभावित होकर यह जुड़े हैं। सभा के प्रेरणास्त्रोत डाॅ. धर्मप्रकाश वाजपेई, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लाल सिंह किरार, महासचिव प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ और राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष कुमार पांडेय आदि ने इन्हें बधाई दी है।