दिल्ली।
वनमाली सृजन पीठ (दिल्ली) और ‘संभव’ आर्ट ग्रुप (दिल्ली) द्वारा कथाकार संतोष चौबे की २ कहानियाँ ‘उनके हिस्से का प्रेम’ और ‘ग़रीबनवाज़’ की नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। देवेन्द्र राज अंकुर के निर्देशन में ५ सितंबर की शाम साढ़े ६ बजे से सम्मुख सभागार (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली) में इस आयोजन में सभी सादर आमंत्रित हैं।