कुल पृष्ठ दर्शन : 11

गजानन कर परोपकार

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

गजानन,
गौरी-ललन
मोदक प्रिय चयन,
मूषक वाहन
मनभावन।

विनायक,
आप गणनायक
बल-बुद्धि दायक,
बने सहायक
शुभदायक।

लम्बोदर,
कर परोपकार
तुम विवेक सरोवर,
वदन मनोहर
विघ्नेश्वर।

दाता,
दु:ख हर्ता
रिद्धि-सिद्धि कर्ता।
सुख-कर्ता,
भर्ता॥