कुल पृष्ठ दर्शन : 4

ब्रह्म वृद्धाश्रम में हुई ‘एक शाम रवि के नाम’ काव्य संध्या

मथुरा (उप्र)।

हिन्दी प्रचार सभा (मथुरा) ने इन्दौर निवासी अपने पूर्व मंत्री वरिष्ठ कवि रवि खण्डेलवाल के मथुरा आगमन पर ‘एक शाम रवि के नाम’ काव्य-संध्या का आयोजन किया। इसमें स्थानीय सजल सर्जना समिति और जनवादी लेखक मंच का सराहनीय सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार डॉ. सोहनलाल ‘शीतल’ ने की। मुख्य कवि रवि खण्डेलवाल रहे। श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल द्वारा संचालित ‘ब्रह्म वृद्धाश्रम’ के सभागार में इस आयोजन में लोक कलाकार एवं गायक अशोक कुमार शर्मा’ नीलेश’ ने कार्यक्रम अध्यक्ष का और सभा के अध्यक्ष कवि निशेष जार ने मुख्य कवि का पटका ओढ़ाकर सम्मान किया। मंच के पदाधिकारी कवि डॉ. धर्मराज और टीकेन्द्रसिंह ‘साद’ ने मंच की ओर से रवि खण्डेलवाल का सम्मान किया। काव्य पाठ का आरम्भ सुश्री रेनू उपाध्याय की सरस्वती वन्दना से हुआ। डॉ. अनिल गहलोत, डॉ. नटवर नागर, डॉ. नीतू गोस्वामी और कवि रवि खण्डेलवाल आदि ने पाठ किया।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नटवर नागर ने किया।