रेवाड़ी (हरियाणा)।
यशस्वी साहित्यकार एवं मूर्धन्य पत्रकार स्व. बाबू बालमुकुंद गुप्त की ११८वीं पुण्यतिथि पर १८ सितंबर को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (मीरपुर) में स्मृति समारोह आयोजित होगा। इसमें ५ साहित्यकारों को उनके साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इन पुरस्कारों की घोषणा रविवार को बालभवन में आयोजित बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद की बैठक में की गई। अध्यक्षता परिषद के संरक्षक नरेश चौहान ने की। बैठक में परिषद के महासचिव सत्यवीर नाहड़िया ने बताया कि इस वर्ष भी राष्ट्रीयता के अग्रदूत व भारतेंदु युग के सेनापति गुप्त जी के नाम से ५ साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें जाने-माने हास्य व्यंग्य कवि एवं ग़ज़लकार स्व. अल्हड़ बीकानेरी (रेवाड़ी), कथाकार-आलोचक रत्नकुमार सांभरिया, कथाकार-कवि प्रो. रमेश सिद्धार्थ, उपन्यासकार डॉ. मधुकांत (रोहतक) तथा डॉ. त्रिलोकचंद फतेहपुरी हैं। पुरस्कार में ५१०० रुपए की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र, शॉल तथा श्रीफल दिया जाएगा।
समारोह में नवप्रकाशित कृतियों का लोकार्पण भी किया जाना तय किया गया।
समारोह के संयोजक तथा परिषद के अध्यक्ष ऋषि सिंहल ने सभी का आभार व्यक्त किया।