कुल पृष्ठ दर्शन : 12

स्पर्धा में ३० नवम्बर तक भेजिए २ लघुकथा

दिल्ली।

कथादेश अखिल भारतीय हिन्दी लघुकथा प्रतियोगिता-१८ के लिए १ व्यक्ति द्वारा अधिकतम २ लघुकथा भेजी जा सकती हैं। लघुकथा भेजने की अंतिम तारीख ३० नवम्बर है।
कथादेश से मिली जानकारी (७७०१९३८५२५) अनुसार इसमें प्रथम पुरस्कार ५ हजार ₹, द्वितीय ३ हजार ₹, तृतीय २ हजार ₹ एवं ७ अन्य पुरस्कार १ हजार ₹ (प्रत्येक) दिए जाएँगे। मौलिक व अप्रकाशित लघुकथा ई-मेल से केवल यूनिकोड फॉण्ट में (Kathadeshnew@g mail.com) एवं टंकित लघुकथा डाक (५७-बी, पॉकिट-एल, दिलशाद गार्डन, दिल्ली-११००९५) द्वारा भी स्वीकार्य होंगी।