हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************
‘हिन्दी दिवस’ विशेष….
हर शब्द जिसके मोती,
मान-सम्मान लिए देश की बिंदी
राष्ट्र को जोड़ती है
हम सबकी प्यारी भाषा हिन्दी…।
वह सरल, सीधी व सौम्यता भाव रखे,
सभी को अपना बनाती
भाषा शुद्ध, भाषा सरल, सबसे प्यारी भाषा,
हम सबकी प्यारी भाषा हिन्दी…।
काव्य, छंद, दोहे हिन्दी गौरव,
भारत की है राष्ट्रीय भाषा
हिन्दी भारत का स्वाभिमान,
हम सबकी प्यारी भाषा हिन्दी…।
गद्य-पद्य यहाँ कोई भी अभिव्यक्ति हो,
हिन्दी हमारे राष्ट्र का सम्मान है।
गौरव है हमें अपनी मातृभाषा पर,
हम सबकी प्यारी भाषा हिन्दी…॥