उर्मिला कुमारी ‘साईप्रीत’
कटनी (मध्यप्रदेश )
**********************************************
‘हिंदी दिवस’ विशेष…
हिंदू हैं हम हिन्दुस्तान की संतानें हैं,
आओ बढ़ाएं कदम हम भारतीय हैं
हिंदी का सम्मान सभी यहाँ करते हैं
भारत की पहचान बनी भाषा हिंदी है।
अलग-अलग है वेषभूषा हिंदी हमारी है,
अनेकता में एकता से हिंदी तो हमारी है
जग में अपना परचम हिंदी ने फहराया,
अपनी बोली हिंदी दिल में यह बसती है।
मीठी मधुर बोली हिंदी पर मुझे गर्व है,
आओ पावन हिंदी दिवस पर तिलक
लगाकर करो इसका आज सम्मान है,
हर इंसान को राजभाषा से हम जोड़ें।
उर पर हिंदी भाषा का बड़ा उपकार है,
मुझे भारतीय बनने पर बहुत गर्व है।
इसमें प्रेम और भक्ति की शक्ति बसती,
दिलों पर यह राज करती राजभाषा है॥