बहुभाषी कवि सम्मेलन…
वर्जीनिया (अमेरिका)।
इंटरनेशनल इंडियन स्कूल और इंडिया इंटरनेशनल सोसायटी की ओर से धनंजय कुमार व इंदिरा कुमार के संयोजन में स्कूल के सभागार में ‘हिन्दी दिवस’ के अवसर पर कवि संगोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रख्यात कवयित्री डॉ. कीर्ति काले (भारत), प्रसिद्ध हिंदीसेवी अनूप भार्गव, साहित्यकार अब्दुल्ला अब्दुल्ला और हरीश नवल संगोष्ठी का मुख्य आकर्षण रहे।
इस मौके पर डॉ. काले ने अपने गीतों से सभा को मंत्रमुग्ध किया।उनके गीतों की ताल के साथ-साथ सदन ने तालियाँ बजा कर सुंदर भाव प्रदर्शित किए। अनूप भार्गव और अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने छोटी कविताओं से जादू बिखेरा तो श्री नवल ने लंबी कविता पढ़ी।
अमेरिका के प्रख्यात रचनाकारों ने अपनी कविताओं से बहुत प्रभावित किया, जिनमें धनंजय कुमार, नरेंद्र टंडन, मधु माहेश्वरी, मनीष यादव और डॉ. आस्था नवल शामिल रहे। भारतीय दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी प्रथम सचिव आनंद सोमानी ने सपत्नीक आकर कविताओं का भरपूर आनंद लिया।
कवयित्री विनीता तिवारी का उत्कृष्ट संचालन रहा।